डीडीहाट विधानसभा से 2017 का चुनाव लड़ चुके निर्दलीय उम्मीदवार और जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष किशन सिंह भंडारी ने कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल पर निशाना साधा है। पिथौरागढ़ में एक प्रेस वार्ता के दौरान किशन सिंह भंडारी ने कहा कि अपने 25 वर्ष के कार्यकाल के दौरान मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र को गर्त में डालने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इन 25 वर्षों में डीडीहाट क्षेत्र में कोई भी विकास का कोई भी नया काम नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि डीडीहाट क्षेत्र के लोग आज भी स्वास्थ्य, शिक्षा, संचार और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे जो कैबिनेट मंत्री चुफाल की असफलता का जीता जागता उदाहरण है। किशन सिंह भंडारी ने कहा कि आज भी चुफाल अपनी हार से डरे हुए है उन्होंने कहा कि मंत्री होने के बावजूद भी उन्हें डर है कि डीडीहाट की जनता अब स्वीकार नहीं करेगी। जिसके चलते हुए वे रात दिन डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र में ही डेरा डाले हुए हैं।