क्राइम

कोतवाली डीडीहाट पुलिस ने 01 अभियुक्त के कब्जे से 63 तख्ते व 56 बल्लिया, कुल- 119 अदद अवैध चीड़ की लकड़ी बरामद कर वन विभाग को किया सुपुर्द

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसारपुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, जनपद पुलिस द्वारा अवैध तस्करी करने वालों के विरुद्ध सर्तक दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में दिनांक- 25.09.2021 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट, हिमांशु पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत गमस्याल धार पमस्यारी रोड पर चैकिंग के दौरान वाहन आइसर, ट्रक संख्या- UK03CA-0923 को रोककर चैक किया गया, जिसमें वाहन चालक भवान कुमार आर्या पुत्र स्व0 नवीन प्रसाद, निवासी- के0एम0ओ0यू0 स्टेशन डीडीहाट, जनपद पिथौरागढ़ द्वारा अवैध चीड़ की लकड़ी परिवहन कर ले जाई जा रही थी।

जिसके कब्जे से 63 तख्ते व 56 बल्लियाँ, कुल- 119 अदद अवैध चीड़ की लकड़ी बरामद हुई। पुलिस टीम द्वारा ट्रक व अवैध लकड़ी को कब्जे मे लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को ट्रक व अवैध चीड़ की लकड़ी सहित अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग के सुपुर्द किया गया ।   बरामद लकड़ी की कीमत लगभग 01 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस टीम में शामिल एस0एच0ओ0 हिमांशु पंत,उ0नि0 सुरेन्द्र कोरंगा,उ0नि0 बसंत टम्टा,कानि0 चन्दन सिंह,कानि0 अंकुर कनौजिया,कानि0 प्रदीप गिरी

To Top