क्राइम

आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने व आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत स्टैटिक सर्विलांस टीम घाट द्वारा चैकिंग के दौरान कुल एक लाख रू0 की धनराशि की बरामद

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसारआगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने व आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़/ क्षेत्राधिकारी धारचूला व क्षेत्राधिकारी ऑप्स के पर्यवेक्षण में जनपद पिथौरागढ़ की स्टैटिक सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्क्वॉर्ड टीम व समस्त थानों द्वारा अपने- अपने क्षेत्रान्तर्गत समस्त वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चैकिंग करते हुए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


 इसी क्रम में आज दिनांक- 16.01.2022 को प्रभारी एस.एस.टी. घाट, ललित कुमार व उ0नि0 अनिल कुमार द्वारा पुलिस टीम के साथ घाट बैरियर पर चैकिंग के दौरान पिथौरागढ़ की ओर से आ रहे कैण्टर वाहन संख्या- UK05CA 1646 को रोककर चैक किया गया तो कैण्टर वाहन चालक अमित कुमार पुत्र दीवान राम, निवासी- नयागोठ थाना टनकपुर जिला चम्पावत उम्र- 23 वर्ष, के पास से 1,00000/- (एक लाख रुपये) रू0 की धनराशि बरामद की गयी। वाहन चालक द्वारा वर्तमान में जारी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर बिना किसी वैध कागजात के इतनी अधिक मात्रा में धनराशि ले जाने पर उक्त बरामद धनराशि को सीज किया गया। टीम में शामिल ललित कुमार, प्रभारी एस.एस.टी. घाट, उ0नि0 अनिल कुमार, चौकी प्रभारी घाट, कानि0 मदनमोहन मौजूद रहे।

To Top