पिथौरागढ़– कोतवाली अस्कोट प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहन चन्द्र पाण्डेय ने बताया रात्रि 08.30 बजे ग्राम प्रधान राजू जमतड़ी द्वारा सूचना दी गयी कि गाँव के रहने वाले मोहन राम पुत्र स्व0 नन्द राम उम्र- 90 वर्ष की मृत्यु हो गयी है, जो कोरोना से संक्रमित थे । ग्राम प्रधान द्वारा अनुरोध किया गया कि परिवारजन मृतक का अन्तिम संस्कार करने से डर रहे हैं तथा गाँव से शव दाह गृह करीब 03 किमी0 पैदल है, कोई भी कन्धा देने को तैयार नही है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अस्कोट द्वारा तहसील डीडीहाट व SDRF से सामन्जस्य कर आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचित किया गया । जिस पर दिनाँक- 02/06/2021 को प्रभारी निरीक्षक अस्कोट द्वारा पुलिस टीम नियुक्त कर आवश्यक बॉडी बैग, PPE किट आदि देकर SDRF की टीम को थाने बुलाकर उ0नि0 जसवीर सिंह व हमराही कर्म0 गणों के साथ जमतड़ी गाँव रवाना किया गया । पुलिस टीम एवं SDRF की टीम द्वारा PPE किट पहनकर मृतक के शव को आवश्यक सावधानी बरतते हुए मृतक के घर से लगभग 03 किमी0 पैदल ले जाकर राजस्व कानूनगो, राजस्व उ0नि0, ग्राम प्रधान व परिजनो की उपस्थिति में मृतक का अन्तिम संस्कार गोरी नदी के किनारे गर्जिया पर किया गया ।
*कोरोना संक्रमित मृत व्यक्ति का जनपद पिथौरागढ पुलिस व एस0डी0आर0एफ0 टीम द्वारा किया गया अंतिम संस्कार *
By
Posted on