पिथौरागढ़: दर्दनाक सड़क हादसा पिथौरागढ़ जनपद के थाना कनालीछीना के अंतर्गत पिथौरागढ़ धारचूला मोटर मार्ग पर गुडोली बन्दरलीमा के समीप एक ट्राला वाहन संख्या 09E61701 Tata TLR, जो चंपावत से गूँजी की तरफ जा रहा था। स्थान गुडोली पुल के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में 2 व्यक्ति सवार थे, जिनकी घटना स्थल पर मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण थाना कनालीछीना पुलिस सहित राहत बचाव टीमें मौके को रवाना हुई।

