उत्तराखण्ड

मोदी मंत्रिमंडल में शामिल अजय भट्ट की प्रारंभिक शिक्षा पिथौरागढ़ में उनके अग्रज के सानिध्य में हुई

मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हुए अजय भट्ट लोकसभा सांसद नैनीताल ग्राम विजयपुर धनखल गाँव के मध्यमवर्गीय परिवार में जन्में इनकी प्रारंभिक शिक्षा पिथौरागढ़ में अपने अग्रज राम दत्त भट्ट वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सेवानिवृत्त के सानिध्य में हुई।

अजय भट्ट का जन्म 1 मई 1961 में हुआ प्रारंभिक  शिक्षा के बाद अजय भट्ट आगे की पढ़ाई के लिए अल्मोड़ा चले गए वर्तमान में राम दत्त भट्ट हनुमान मंदिर पिथौरागढ़ में निवासरथ है, जो अपने अनुज के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने पर बताते है की अजय बचपन से ही बहुत होनहार, सामाजिक तथा विशेष नेतृत्व क्षमता रखता था।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ के गणकोट में आरसेटी द्वारा चलाया जा रहा 10 दिवसीय डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण शुरू

उन्होंने बताया उनके ही मार्गदर्शन से अजय भट्ट राष्टीय स्वयं सेवक संघ की शाखाओं में प्रतिभाग करते रहते थे। उनको मंत्री मंडल में रक्षा राज्य मंत्री तथा पर्यटन मंत्री बनाने पर उनका कहना था कि वह इन महत्वपूर्ण विभागों के योग्य है। उन्होंने कहा मुझे अजय पर पूरा विश्वास है अजय उत्तराखंड की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

To Top