धारचूला

*घटियाबगड़ लिपुलेख मार्ग पर पहाड़ी दरकने से मार्ग बंद*

[highlight][/highlight]पिथौरागढ़ – सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला घटियाबगड़ लिपुलेख मार्ग से दिल दहला देने  वाला वीडियो सामने आया है, घटना देर शाम की बताई जा रही है। गनीमत रही घटना के समय मार्ग पर आ रहे लोगों द्वारा अपनी सुजभुज से वाहन कुछ दूर पहले ही रोक दिया गया। बता दे कुछ दिन पूर्व भी मार्ग में घटियाबागढ़ के पास शांति वन में जेसीबी के ऊपर मलबा गिरने से 3 व्यक्ति की हुई मौत हुई थी।जिसमें एक जेसीबी चालक एक हेल्पर एक स्थानीय मजदूर की मौत हुई।

 

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर राहत भरी खबर डेल्टा प्लस मरीज के कांटेक्ट में आए 40 लोगों के सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव
To Top