बागेश्वर

बागेश्वर सुन्दरढुंगा ग्लेशियर में फसे पर्यटकों के लिए रेस्क्यू अभियान जारी

बागेश्वर–  जिलाधिकारी विनीत कुमार के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में सुन्दरढुंगा ग्लेशियर क्षेत्र में हताहत एवं लापता हुए पर्यटको एवं स्थानीय नागरिक के खोजबीन का कार्य आज भी चौथे दिन जारी रहा। इस आशय की जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी कपकोट पारितोष वर्मा ने अवगत कराया आज सेना के दो हैलीकाप्टरों द्वारा जातोली से सुन्दढुंगा ग्लेशियर घटनास्थल के लिए 06 बार उडान भरी तथा घटना स्थल पर रेस्क्यू कार्य करने का प्रयास किया गया किंतु उच्च हिमालय क्षेत्र एवं घटनास्थल पर वर्षा होने के कारण रेस्क्यू अभियान नही चलाया जा सका। 


उन्होने यह भी अवगत कराया कि सेना के दो हैलीकाप्टरों के माध्यम से रेस्क्यू कार्य हेतु गये 07 सदस्यीय दल को कठलिया में ही लैंडिंग कराना पडा। उन्होंने कहा कि कल एसडीआएफ के जवानों सहित 06 सदस्य दल को जातोली से पैदल ही रवाना किया था, तथा आज 07 सदस्य दल को भेजा गया इस प्रकार कुल 13 सदस्य दल जिसमें एसडीआरएफ के 08 जवान, 02 पोर्टर तथा 01 गाईड एवं 02 स्थानीय लोग शामिल है, जो आज कठलिया से देवीकुण्ड घटनास्थल के लिए रवाना हुए है, यदि मौसम ठीक रहा तो आज ही सांय तक रेस्क्यू दल का घटनास्थल पर पहुंचने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  कोरोना बुलेटिन पिथौरागढ़ बागेश्वर 22 अगस्त 2021
To Top