बागेश्वर

स्वरोजगार के लिए उत्तराखंड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम से मिलेगा ऋण ऐसे करें आवेदन

बागेश्वर– जिला समाज कल्याण अधिकारी जिला प्रबंधक उत्तराखंड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम बागेश्वर हेम चन्द्र तिवारी ने अवगत कराया है कि उत्तराखंड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम बागेश्वर को स्वत: रोजगार योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22  में 60 का एवं दुकान निर्माण योजना में 02 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

उन्होंने बताया कि इच्छुक पात्र अभ्यर्थी जिनकी वार्षिक आय रू0 52,800/( ग्रामीण क्षेत्र ) तथा रू0 64,920/ (शहरी क्षेत्र) हो, वे ऋण लेने के इच्छुक अभ्यर्थी हो तो विकासखंडों में तैनात सहायक समाज कल्याण अधिकारी से संपर्क करते हुए ऋण हेतु आवेदन कर सकते है, एवं अधिकारी जानकारी के लिए उत्तराखंड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम कार्यालय दुग बाजार निकट जल संस्थान कार्यालय दूरभाष नं0 05963-221355 से भी संपर्क कर सकते है।

To Top