बागेश्वर

पर्यटन उद्योग से जुड़े 230 कार्मिकों को डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में 12 लाख 60 हजार 654 रूपये की धनराशि हुई उपलब्ध

बागेश्वर – जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्या ने अवगत कराया है कि कोविड-19 से प्रभावित पर्यटन उद्योग से जुड़े कार्मिकों को शासन के निर्देशों के अनुपान में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश प्राप्त हुये है जिसके क्रम में पर्यटन उद्योग से जुड़े 230 कार्मिकों को डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातों में 12 लाख 60 हजार 654 रूपये की धनराशि उपलब्ध करायी गयी है।


 उन्होंने अवगत कराया कि वीर चन्द्र सिंह गढवाली स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 01 अप्रैल से 30 सितम्बर प्रथम तिमाही के ऋण पर लिये जाने वाले ब्याज के प्रतिपूर्ति हेतु बैंकों से प्राप्त सूचना के अनुसार 60 लाभार्थियों को 08 लाख 28 हजार 297 रूपये की धनराशि, दीनदयाल होम स्टे योजना के अन्तर्गत 01 अप्रैल से 30 सितम्बर प्रथम तिमाही के ऋण पर लिये जाने वाले ब्याज के प्रतिपूर्ति हेतु बैंकों से प्राप्त सूचना के अनुसार 06 लाभार्थियों को 01 लाख 04 हजार 357 रूपये की धनराशि, उत्तराखण्ड पर्यटन एवं यात्रा व्यवसायी नियमावली के अन्तर्गत पंजीकृत ईकाईयों में से वर्तमान तक 16 ईकाईयों से प्राप्त सूची के अनुसार 126 कार्मिकों हेतु 02 हजार प्रतिमाह कार्मिक की दर से 01 माह हेतु 02 लाख 52 हजार की धनराशि तथा जनपद अन्तर्गत कुल 109 होमस्टे संचालकों में से वर्तमान तक 38 होम स्टे संचालकों को 02 हजार प्रति माह प्रति कार्मिक की दर से 01 माह हेतु 76 हजार की धनराशि डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में जमा करायी गयी है। 

To Top