बागेश्वर

*बालिकाओं के भविष्य के लिए उमंग एक पहल कार्यक्रम की शुरूआत*


बागेश्वर – आज जनपद बागेश्वर में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत जनपद की बालिकाओं के सुनहरे भविष्य के लिए मार्ग दर्शन व उन्हें प्रेरित करने तथा आर्थिक पृष्ठभूमि के दृष्टिगत उच्च शिक्षा प्राप्त करने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा नवीन पहल करते हुए जनपद की आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान एवं मेधावी बालिकाओं को उनकी उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के उद्देश्य से उमंग एक पहल नामक एक नवीन कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। जिसके सफल क्रियान्वयन हेतु बालिकाओं के सलेक्शन के लिए जिलाधिकारी द्वारा चयन कमेटी बनाई गयी है। समिति द्वारा आज जनपद के आर्थिक रूप से कमजोर  प्रतिभावान बालिकाओं के प्राप्त आवेदनों के मूल्यांकन हेतु जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में साक्षात्कार लिया गया। आवेदन पत्र उच्च शिक्षारत केवल बालिका अभ्यर्थी द्वारा ही आवेदन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि नवीन कार्यक्रम से जहॉ एक ओर गरीब व असहाय बालिकाओं की उच्च शिक्षा में आ रही व्यवहारिक समस्याओं का समाधान सम्भव हो सकेगा, वहीं दूसरी ओर महिला शिक्षा से महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज लिये गयें साक्षात्कार में 08 बालिकाओं के आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं जिनका साक्षात्कार लिया गया, तथा कमेटी द्वारा इसका परिणाम जारी किया जायेगा। ताकि इस योजना के तहत बालिकाओ की फीस उपलब्ध करायी जायेगी, ताकि वे जो भी लक्ष्य का प्राप्त करना चाहती है उसे आसानी से प्राप्त कर सकें। साक्षात्कार में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चन्द्र उप्रेती, मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेन्द्र सकलानी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास राजेन्द्र प्रसाद बिष्ट सहित आवेदनकर्ता मौजूद रहे।

To Top